पंचायत चुनाव के मद्देनजर गोरबी पुलिस ने ग्राम पडरी में की जनसभा

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। एक बार फिर सिंगरौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। 14 की देर शाम से ही जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। सिंगरौली जिले में आगामी 5 जनवरी को बैढ़न, देवसर व चितरंगी अंतर्गत कई पंचायतों के चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी चुनाव की तैयारियों समेत शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जागरूकता अभियान तेज कर दिया है।
मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के मार्गदर्शन में आज गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव ने विकासखंड बैढ़न अंतर्गत आने वाले पंचायत क्षेत्र पडरी में जनसभा कर लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया। उपनिरीक्षक शीतला यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की की गई गड़बड़ी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने आम जनमानस को भरोसा दिलाया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष तौर पर चुनाव कराया जाएगा, जिसके लिए सभी मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना दायित्व निभाए।