भेड़ाघाट की संगमरमरीवादियों में शाहरूख खान की मूवी की शूटिंग डमी हीरो के साथ शुरू

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियां फिल्म निर्देशकों को जमकर रही गई हैं. गुरूवार को शाहरूख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेडाघाट में हुई. इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी टीम के साथ भेड़ाघाट पहुंचे. उन्होंने भेड़ाघाट और बंदरकूदनी के कई सीन कैमरे में कैद किए. शूटिंग के लिए मुंबई से लगभग 25 सदस्यों की टीम जबलपुर आई. यहां पर टीम पिछले दो दिनों से ठहरी है. फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरूख खान नहीं आए, लेकिन उनका हमशक्ल यहां आए. उनके साथ टीम ने फिल्म के कई सीन शूट किए.
इस दौरान फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को भेड़ाघाट से लेकर बंदरकूदनी और पंचवटी की संगमरमरी वादियां भा गई. उन्होंने दूसरी फिल्म की भी यहां पर शूटिंग करने की बात कही. हालांकि इस दौरान शूटिंग देखने वालों को हुजूम लग गया. अधिकांश लोगों शाहरूख खान को देखने पहुंचे, लेकिन उनकी जगह उन्हें उनके हमशकल को देखकर ही काम चलाना पड़ा. शुक्रवार को भी यहां शूटिंग होती रही. फिल्म में कई सीन भेड़ाघाट के जोड़े जाने हैं. इन सीन को कैमरों में कैद करने के लिए दिनभर नौका विहार करने हुए निर्देशक राजकुमार हिरानी और उनकी टीम नाव पर सवार होकर नर्मदा घाट के चक्कर काटती रही.
Source