19 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर जायेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। समान कार्य समान वेतन, नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई सिंगरौली द्वारा मध्य प्रदेश इकाई के आह्वान पर कलेक्टर सिंगरौली तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी सिंगरौली व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली। को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मेें लेख किया गया है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के आवाहन पर समस्त संविदा कर्मचारियों ने 19/ 12/ 2022 से अनिश्चितकालीन काम बंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
कर्मचारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कामबंद हड़ताल पर हैं. पहली मांग है कि 5 जून 2018 की नीति के अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष वेतन और नियमतीकरण किया जाए. सपोर्ट स्टाफ और निष्कासित किए गए कर्मचारियों की बहाली की जाए. सालों से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है पिछले 15 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए. तीन मांगों पूरी नहीं होने तक कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटेंगे।