करेला में जनसभा कर गोरबी पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का दिया भरोसा
कहा-गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्यवाही, विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का जनसंपर्क अभियान जारी है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन एवं मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के मार्गदर्शन में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव द्वारा शनिवार को ग्राम करेला पंचायत भवन में जनसभा कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में यदि किसी शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो पुलिस उन पर सख्ती से निपटेगी। गौरतलब है कि बैढ़न, देवसर व चितरंगी के पंचायत क्षेत्रों में आगामी 5 जनवरी को मतदान होने हैं। पुलिस द्वारा की गई इस सभा में सचिव समेत ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उपनिरीक्षक शीतला यादव ने ग्राम करेला के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जिससे वह स्वयं भी यातायात की सही जानकारी रखें, वही अपने परिजनों समेत सगे संबंधियों को भी यातायात के नियम से अवगत कराएं। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मंशा अनुसार अब समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में से ही किसी एक व्यक्ति को यातायात नियम के पालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा साइबर अपराध, गुड टच बैड टच समेत महिला संबंधी अपराधों के विषय में भी सचेत किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक समेत भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।