एनसीएल कृष्णशिला व ककरी ने बांटे 750 कंबल

काल चिंतन कार्यालय
वैढन,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र ने सर्दी के मौसम में लगातार बढ़ रही ठंढ को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत कोहरौलिया के गरीब, विकलांग एवम वृद्ध नागरिकों में 500 नग कंबलों का वितरण किया । इस अवसर पर कृष्णशिला क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार जैन, स्टाफ अधिकारी (खनन) श्री समुद्रगुप्त गोयल , सीएसआर नोडल अधिकारी श्री ओमवीर सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा आस पास के जरूरतमन्द निवासियों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई है । जल्द ही आस पास के अन्य ग्रामों में भी कंबल वितरण किया जाएगा ।
ककरी ने सिंदेर में बांटे कंबल: शुक्रवार को ककरी परियोजना ने सीएसआर के तहत आदिवासी बहुल सिन्देर ग्राम पंचायत (मकरा) में गरीब एवम वृद्ध नागरिकों को 250 कंबलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर (विद्युत एवं यांत्रिकी) श्री हरि ओम एवं नोडल ऑफिसर सीएसआर अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे । वितरण कार्य में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि का सहयोग प्राप्त हुआ।