सागा एलजेसीसी और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित
स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 80 रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान

वैढ़न,,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित होटल सत्या इंटरनेशनल के ग्राउंड में स््रत्र्र_रुछ्वष्टष्ट कंपनी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर हिस्सेदारी निभाई गईं।रक्तदान करना अपने आप में एक पुनीत कार्य है , रक्क्तदान के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है । रक्क्तदान करने से स्वयं रक्तदाताओं को भी शारीरिक लाभ होता है जिससे शरीर में नए रक्त ब्लड सेल बनते है तथा हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है ।रक्तदान शिविर में कंपनी के महाप्रबंधक शहवाज हुसैन, ईश्वर प्रसाद, अनुराग बंसल ने भी रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।वहीं पर आरती बंसल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु रक्तदाताओं को प्रेरित किया। जिसमें कुल 80 रक्तदाताओं द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एसडी सिंह, सचिव डॉ.डीके मिश्रा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आरडी द्विवेदी, प्रबंध समिति सदस्य सुरेश गिरि, विवेक कुमार त्रिपाठी, राजन जॉर्ज, सदस्य राकेश गोयल, नरेंद्र मिश्रा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।रेड क्रॉस सोसाइटी सेवायुक्त मुकुल किशोर, हरिशंकर गुप्ता, जयप्रकाश दुबे,सुनीता शाह, शिवानी सिंह, सूरज प्रकाश सेन, रेशमा, रामकली रजक इत्यादि लोगों के द्वारा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया गया । साथ ही रक्क्तदान शिविर में सम्पूर्ण व्यवस्था डोनर्स रिफ्रेशमेंट एवं अन्य सुविधओं की व्यवस्था होटल सत्या इंटरनेशनल मैनेजर राजन सर का सराहनीय योगदान रहा।