महंगाई ने जनता की तोड़ दी कमर .अमित द्विवेदी
नगर निगम के डिहवा टोला कचनी में आयोजित हुई गांधी चौपाल

सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा लगातार जिले भर में गांधी चौपाल आयोजित कर कमलनाथ सरकार में हुए विकास कार्यों की गाथा बताई जा रही है वही भाजपा सरकार के नाकामी का पर्दाफांश जनता से किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज शनिवार को सिंगरौली विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 डिहवाटोला कचनी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा गांधी चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व महापौर रेनू शाह व विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल रहे।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्यवक अमित द्विवेदी ने किया। गांधी चौपाल के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू शाहम ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में चहुओर भाजपा की किरकिरी हो रही है। जिस तरह से युवाओं को ठगा जा रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर बढ़ गई है। महगाई कमर तोड़ दी है ऐसे में अब जनता का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि रामशिरोमणि शाहवाल ने कहा कि गांधी चौपाल में जिस तरह जनता ने कांग्रेस पर भरोसा करके कांग्रेस जुड़ रहे हैं। श्री शिरोमणि ने कहा कहा कि गांधी चौपाल से जनता का रुझान व विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ा है। इस बार के चुनाव में भाजपा के कथनी करनी का असर मध्यप्रदेश में दिखने वाला है।
गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है तो भ्रष्ट्राचार का गढ प्रदेश बन गया है और जनता पर अफसरों की हुकुमत चल रही है। इस धोखेबाज सरकार से जनता ऊब चुकी है और आगामी चुनाव में इसका नतीजा सामने होगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संभागीय अध्यक्ष अनुसचित जाति प्रकोष्ट सुदामा साकेत,जिला उपाध्यक्ष सुदामा कुशवाहा,विधानसभा पिछड़ा वर्ग विधानसभा प्रभारी रामब्रिज कुशवाहा,शिवनारायण कुशवाहा (महामंत्री)असंगठित कामगार कांग्रेस सहित भारी संख्या में कांगेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आम जनमानस मौजूद रहे।