मध्य प्रदेश

भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

सिंगरौली। भारत विकास पारिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के विद्यालय स्तर और जिला स्तर के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों का सम्मान और पुरूस्कार वितरण समारोह काइट्स राइज पब्लिक स्कूल मे एक गरिमामय कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्री शिव कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि एन बी सिंह, उमेश कुमार, मुद्रिका दुबे, अजय सिंह , रितु श्रीवास्तव, विमल त्रिपाठी उपस्थित रहे। भारत विकास पारिषद के सदस्य और विद्यालय के प्रतिनिधि प्राचार्य और छात्रों ने वन्देमातरम गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की सुरेंद्र गुप्ता जी ने पारिषद के सदस्यों का परिचय और पारिषद की जानकारी प्रस्तुत की

साँस्कृतिक आयोजन के साथ वितरित हुये पुरूस्कार

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न साँस्कृतिक आयोजन के मध्य विद्यालय स्तर के विजयी छात्रों को प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।  जिला स्तर के विजयी छात्रों को एडिशनल एस पी शिव कुमार वर्मा जी के द्वारा प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. एडिशनल एस पी शिव कुमार वर्मा ने भारत को जानो पुस्तक और इस प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुस्तक संपूर्ण भारत दर्शन है इससे न सिफ़र् भारत को समझने में अपितु विभिन्न परीक्षा मे भी मदद मिलेगी साथ ही श्री वर्मा जी नें साइबर क्राइम ,महिला अपराध, नशा मुक्ति जैसे बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित कराया।

विद्यालय के प्रतिनिधि रहे उपस्थित : कार्यक्रम मे उपस्थित डीपीएस विन्ध्यनगर, डीपीयस निगाही डीएवी निगाही डीएवी दुधिचुआ सरस्वती विद्यालय विन्ध्यनगर सरस्वती विद्यालय बैढ़न शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कन्या विद्यालय काइट्स राइज पब्लिक स्कूल अमृत विद्या पीठ के छात्रों का सम्मान और प्रतिनिधि और प्राचार्य का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

छात्रों को किया गया सम्मानित

भारत को जानो प्रतियोगिता मे विद्यालय स्तर के कनिष्ठ और वरिष्ठ के 65 और जिला स्तरीय मेरिट मे 9 छात्रों को सम्मानित किया गया जिला मे स्थान प्राप्त करने वाले कनिष्ठ समुह मेऋषभ राज , ईशान सहनी, हिमांश सिंह ओम जायसवाल, आरती शाह और वरिष्ठ समुह मे सत्यम आनंद, आशीष कुमार बैस प्रीति गुप्ता नितिन अग्रहरि ने स्थान प्राप्त कर पुरूस्कार प्राप्त किया और प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित हुए। भारत विकास पारिषद के सचिव मिथिलेश मिश्र जी ने आगंतुक अतिथियों शिक्षको बच्चों और अभिभावकों का आभार अध्यक्ष ज्ञापित किया अध्यक्ष डॉ ओ पी राय ने कार्यक्रम के बेहतरीन व्यवस्था के लिए अमित राज और काइट्स राइज स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ को बधाई दी। प्रमुख भूमिका मे रहे उपस्थित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ ओ पी राय डॉ डी के मिश्र डॉ सुशील चंदेल, अमित राज रवीन्द्र विक्रम सिंह मिथिलेश मिश्र मृत्युंजय सिंह, सुरेंद्र गुप्ता उमेश कुमार, राजीव लोचन श्रीवास्तव,विपिन सिंह, विनोद दुबे, राकेश गोयल ,संजीव अग्रवाल बृजेश शुक्ला रामलगन विश्वकर्मा अशोक सिंह विवेक श्रीवास्तव रितिक भट्टाचार्य शाहीन सिद्दीकी सहित काइट्स राइज स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV