एनटीपीसी विन्ध्यनगर मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ आयोजन

सीनियर में खुटार टीम व जूनियर में एमएससी वैढ़न हुयी विजेता
सिंगरौली। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में विंध्यनगर एनटीपीसी ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमएससी बैढ़न जूनियर वर्सेस एएफसी विंध्यनगर जूनियर के बीच खेला गया जिसमें एमएससी बैढ़न जूनियर की टीम 1-0 से विजय प्राप्त की।
दूसरा सीनियर फाइनल मैच हिरवाह वर्सेस खुटार के बीच खेला गया दोनों टीमें बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लांटी सूट मे खुटार की टीम विजेता रही इस मैच के मुख्य अतिथि माननीय सुभाष चंद्र नायक जी ईडी एनटीपीसी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय फनी कुमार जी त्ररू ओ एंड एम माननीय संजय करमाकर जी स्पोर्ट्स काउंसलिंग माननीय कन्हैया लाल जीएम सीएसआर अतुल जी राकेश जी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष माननीय आरपी पटेल जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से धीरज धीरज डोंगरे जी मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल के साथी बटालियन खेल शाखा परम सावर जी फुटबॉल कोच जिला उपाध्यक्ष बब्बू भाई जिला कोषाध्यक्ष असगर अली जी जिला सह सचिव संजय गौतम जी जिला सह सचिव बाल गोविंद सिंह जी अल्ताफ सोनू सेन अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव लवकुश कुमार तिवारी ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों और खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आने वाले समय में हम इससे भी अच्छा प्रयास करके अपने जिले की फुटबॉल और उसके खेल को आगे लेकर जा सके।