स्टेट लेबल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्री साई मंगलम महाविद्यालय के छात्र ने जीता स्वर्ण पदक

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय सिंगरौली के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अमित कुमार ने 13 दिसंबर से इंदौर मे होने वाले स्टेट लेबल एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे 4&400 मीटर रिले रेस, दौड़ स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय के साथ साथ सिंगरौली जिले व संभाग का नाम भी रोशन किया हैं।
इसके पूर्व उन्होंने शासकीय महाविद्यालय, शहडोल मे सपन्न हुए संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे 200 मीटर रेस एवं 400 मीटर रिले रेस मे स्वर्ण पदक जीत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान बनाया। उनकी इस उपलब्धि पर अग्रणी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. यू. सिद्दीकी, वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी श्री विनोद राय, श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव, प्राचार्या श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने अमित को बधाइयाँ व भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।