मध्य प्रदेश

सामाजिक बुराईयों को रोकने हेतु सुन्नी मुस्लिम समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

डीजे , नाच , गानों , शराब , बद अक़ीदों , मुनाफिकों , नशाखोरी , दहेजप्रथा को रोकने की पाबंदी पर हो अमल: मौलाना मंजूर

सिंगरौली। समाज में दिनोंदिन नशाखोरी , शराबखोरी , जुआ , नाच गाने , डीजे बाजे , फिजूल खर्ची , शादी व्याह में मुनाफिकों , बद अक़ीदों को बुलाने जैसी बुराइयों में इजाफा हो रहा है , बच्चे शिक्षा से दूर होकर नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं , इन सब सामाजिक बुराईयों को रोकने के लिए आज जामिया नूरिया मदरसा कैम्प्स में जिले के सभी अहले सुन्नत वल जमात के मस्जिदों के इमाम , सदर , सेक्रेटरी , कमेटियों की मीटिंग हुई जिसमें सिंगरौली जिले के अलावा समीपी सोनभद्र जिले के ओलमा और कमेटी के लोग शामिल हुए ।

महत्वपूर्ण बैठक के दौरान हज़रत मौलाना मंजूर आलम साहब शहरे काज़ी , हज़रत मौलाना मुफ़्ती निजामुद्दीन साहब हज़रत मौलाना नुमान साहब , हजरत मौलाना साजिद हुसैन रजा मिस्बाही साहब , हजरत मौलाना गुलाम साबिर , हजरत मौलाना अब्दुल मुत्तलिब ,असरफ अली अंसारी , शकील अहमद सिद्दीकी , मोहम्मद असलम , बरकत अली , जाकिर सिद्दीकी , मोहम्मद साबिर मंसूरी समेत ग्राम गोरबी , सोलंग , मोरबा , जयन्त , महादेवा , खम्हरिया , अनपरा , बीना खड़िया , गोरबी , कसर , निगाही , मकरोहर , पौड़ी नोगयीं, जियावन , देवसर , खोभा समेत जिले के सभी ओलमाये काराम और कमेटी के सम्मनित पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे ।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सदर अंजुमन बैढ़न मोहम्मद शाहनवाज खान ने कहा कि समाज में बढ़ती बुराईयों को रोकने के लिए हमें कड़े फैसले लेने होंगे , एक दो बार ताकीद किया जाय उसके बाद पूरी तरह से सामाजिक पाबंदी होगी । हम सब सुन्नी मुसलमान हैं और मसलके आलाहज़रत के तरीके पर ही सारे सामाजिक काम होंगे । शहरे काजी ने सभी बुराईयों को रोकने का आह्वान किया और सामूहिक रूप से सभी ने पारित फैसलों के पालन करने , करवाने का संकल्प लिया ।

सभा का संचालन युवा मौलाना हज़रत गुलाम मुर्सलीन ने किया , जबकि मंच पर हज़रत मौलाना मुस्ताक अहमद साहब , हजरत हाफिज मुनिरुद्दीन , अहमद रजा मीटिंग में सचिव मुजीब खान , कैशियर हदीश खान , मुन्ना सिद्दीकी , मुशीर खान , रशीद खान ,आरिफ खान पठान , आबिद सिद्दीकी , मकसूद रजा , सोनू शेख , मेराज सिद्दीकी , लाला सिद्दीकी, खुर्शीद खान , परवेज सिद्दीकी समेत मदरसा नूरिया के मुदर्रिस और छात्रों ने मेहमानों का इस्तकबाल किया । सभा के अंत में जनाब सदर शहनवाज खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । उसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और मीटिंग समाप्त हुई ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV