अस्पताल के बाहर महिला ने बच्चे को दिया जन्म
गेट पर घंटो इंतजार के बावजूद नहीं पहुंचा कोई स्टाफ, परिजनों की मदद से हुयी डिलीवरी

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के स्वास्थ्य विभाग की आज एक और बदहाल तस्वीर देखने को मिली। चितरंगी ब्लाक के करोंदिया उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंची प्रसूता महिला को अस्पताल के गेट पर घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई डाक्टर व स्टाफ नहीं पहुंचा तो प्रसव पीड़ा से कराहती प्रसूता महिला के परिजनों ने किसी तरह अस्पताल के गेट पर महिला की डिलेवरी करायी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वे काफी समय ता डॉक्टर व स्टाफ के आने का इंतजार करते रहे। महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए। कुछ महिलाओं ने बेडशीट से प्रसूता को कवर किया। एक महिला ने उसका प्रसव कराया। महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा था कि वे उसे भर्ती नहीं कर सकते, क्योंकि अस्पताल में कोई डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं है। फिलाहल महिला व बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।