एनटीपीसी विंध्याचल के सीआईएसएफ इकाई नें जीता फायर ड्रिल प्रतियोगिता

सिगरौली। दिनांक 15 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक एनसीएल सिंगरौली में दो दिवसीय इंटर यूनिट फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों नें हिस्सा लिया, जिसमें सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विंध्यनगर, शक्तिनगर, रिहंद, सीआईएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली, सीआईएसएफ इकाई एटीपीपीपी अनपरा, सीआईएसएफ इकाई ओटीएचपीपी ओबरा, सीआईएसएफ इकाई एमटीपीपी मेजा, सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी टांडा, सीआईएसएफ इकाई जीओएएएफ गाजीपुर एवं लैन्कों अनपरा थे।
इस प्रतियोगिता के दौरान टर्न आउट ड्रील, होस ड्रील , बीएसेट ड्रील, फायर एक्स टवीनगुसर ड्रील , सीपीआर ड्रील, एवं टारगेट हीट ब्रांच डेमोस्ट्रेशन ड्रील, फायर मेन लिफ्ट ड्रील एवं ओब्सेटेक्लस ड्रील का आयोजन किया गया। सभी टीमों नें अपनी-अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विंध्यनगर का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा एवं सभी टीमों में सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी विंध्यनगर अव्वल रही एवं विजेता घोषित किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक द्वारा सीआईएसएफ टीम को सम्मानित किया गया एवं कमांडेंट श्री पंकज बलियान एवं उनकी टीम की तारीफ की गई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, कमांडेंट सीआईएसएफ श्री पंकज बलियान, सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ श्री अजित टोप्पो के साथ-साथ एनटीपीसी विंध्याचल एवं सीआईएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इंटर यूनिट फायर ड्रील प्रतियोगिता का आयोजन कमांडेंट सीआईएसएफ श्री पंकज बलियान के नेतृत्व में किया गया।