हैवी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुयी दर्दनाक मौत

सिंगरौली। बरगवां थाना अंतर्गत बैढन – बरगवां मार्ग पर आज सुबह सात बजे के आस पास एक भारी वाहन ने कनई गाँव के पास चढ़ाई अंधा मोड़ पर आज एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मानिकचन्द साकेत उर्फ मनिजर पिता दीनदयाल साकेत उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी – ओडगड़ी थाना बरगवां बाइक से जा रहे थे इतने में एक भारी वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार को आनन फानन में डायल १०० की मदद से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोटर साइकिल में पीछे बैठे सवार को सिर में चोट आयी और वही बीच मे एक छोटी सी बच्ची सात- आठ वर्ष की बच्ची को सिर मुंह में हल्की चोटें आयी है।
मृतक का नाम मानिकचन्द साकेत उर्फ मनिजर पिता दीनदयाल साकेत उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी – ओडगड़ी थाना बरगवां बताया जाता है। मृतक के शव का शाम 4 बजे पीएम कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक मानिकचन्द साकेत की असामयिक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मानिकचन्द्र ने अपने पीछे पत्नी 4 पुत्रियां और 1 पुत्र को छोड़ा है। मानिकचंद साकेत ओडगड़ी (बरगवां) से विध्यनगर एनटीपीसी प्लांट में ड्यूटी करने रोजाना की तरह आवागमन करते थे।