मध्य प्रदेश
दंगल कमेटी की बैठक संपन्न, अगले महीने हो सकता है बहुप्रतिक्षित दंगल

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की बहुप्रतिक्षित कुश्ती प्रतियोगिता दंगल अगले महीने होने वाला है। कमेटी के सदस्यों द्वारा सोमवार शाम राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में बैठक आयोजित की गयी। पिछले दो वर्षों से कोरोना काल की वजह से दंगल का आयोजन नहीं हो सका था। जिस कारण कुश्ती के प्रेमियों में निराशा छायी हुयी थी। सिंगरौली जिले में कुश्ती का अलग ही क्रेज है। कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जल्द ही अगली बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी।
बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा,व्यवस्थापक सन्तोष सोनी ( पूर्णमासी) कमेटी के सदस्य गण जिसमे अनिल सिह, सुखेन्द पाठक, अर्जुन शाह, सन्तोष शाह, मुरारी शाह, अरविन्द शाह, अफसर हुसेन, के के शाह, बृजेश शुक्ला छोटे शाह इत्यादी लोग मौजूद रहे।