पुनर्वास कालोनी नगवा में अडाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुयी दस दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता

काल चिंतन संवाददाता
कर्सुआ,सिंगरौली। अडाणी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पुर्नवास कालोनी नगवा के खेल मैदान में कराया जा रहा है जिसमे प्रखंड की 32 टीमें भाग ले रही है , मैच का उद्घाटन सीएसआर अधिकारी मनोज प्रभाकर के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ में बहुत प्रतिभा है जिसको अडाणी फाउंडेशन अपने सहयोग से निखारने का काम करेगी और प्रतिभावान युवाओ को खेल का मंच प्रदान करेगी ।
नगवा ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार पांडेय के दिशनिर्देशों पर समस्त खेल प्रतियोगिता का संचालित किया जा रहा है जिसमे अडाणी फाउंडेशन के तरफ से ऋषभ पांडेय पूरे प्रतियोगिता में सहयोग दिया जरा रहा हैं । कार्यक्रम में , बीरेंद्र गुप्ता, एवं पॉवर प्लांट के समस्त गांव के सरपंच सहयोग कर रहे है । इसके अलावा अन्य प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी अडाणी फाउंडेशन के द्वारा भविस्य में लगातार कराया जाएगा जिससे ग्रामीण युवाओ का विकास हो सके ।
ग्राम प्रधान नगवा के द्वारा कहा गया कि अडाणी ग्रुप ने हमारे वीरान जीवन में नए ऊर्जा एवं प्रकाश देने का कार्य कर रही है , हमें अडाणी परिवार से आशा है कि हमारे ग्राम को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगी ।