मध्य प्रदेश
शक्तिपुंज एक्सप्रेस 10 व 20 दिसंबर को निर्धारित मार्ग से चलेगी

जबलपुर. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 की अवधि में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें दो दिन निर्धारित मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है.
बाकी शेष अवधि में परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. दिनांक 19.12.2022 एवं 20.12.2022 को गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो दिन सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन होकर जाएगी.
Source