दायित्वों का समुचित निर्वहन ही आपका आगामी मार्ग प्रशस्त करेगा – प्रज्ञा त्रिपाठी
भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुयी महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी की अति महत्वपूर्ण काम काजी बैठक जिला कार्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे आज मुख्य अतिथि के रूप मे जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी जी उपस्थित रहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम जी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी ने की।
जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भारत माता तथा पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष जी ने समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तदोपरांत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी अविलंब शक्ति केंद्रों की बैठक लें तथा वस्तुस्थिति से अवगत करायें। समस्त शक्ति केंद्रों की आगामी रूप रेखा तय करें तथा शक्ति केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करना जारी रखें। समस्त जिले के पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, मंडलों के प्रभारी एवं प्रकोष्ठों के संयोजक आगामी कार्यक्रमों को तन्मयता से सम्पन करायें। 25 दिसंबर को आदरणीय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाना है तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हैं तत्संबंध मे कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर उनको सम्पन्न करायें।
उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने बताया कि आज हम सब बहोत महत्वपूर्ण कामकाज बैठक मे हिस्सा ले रहे हैं, इसी क्रम मे ये बैठकें शक्ति केंद्रों तथा बूथ केंद्रों तक आयोजित होंगी। आज जितने भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं वो ही सिगरौली मे भाजपा की पहचान हैं, इसी कारण दायित्वों का निर्वहन आपके के लिये अनिवार्य हो जाता है। हम सब अब चुनावी समर के मुहाने पर खड़े हैं तथा आने वाले समय मे ये जिम्मेवारियां बढ़ने वाली हैं। आप सबको अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन ही आपका आगामी मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे कार्यक्रमो की रूप रेख उपर से तय हो कर आती है तथा हम सभी को उसको धरातल पर साकार करना होता है इस लिये आपको जो भी निर्देश प्राप्त हों उनको तन्मयता से पूरा करें। आगामी सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सार्वजनिक रूप से सुनना है इस लिये सम्बन्धित बूथों पर राष्ट्रीय से लेकर बूथ स्तर तक के उपस्थित पदाधिकारियों को मन की बात कार्यक्रम का श्रवण करना है। त्र 20 राष्ट्र समूह के नेतृत्व के लिये भारत को जी जिम्मेदारी मिली है उसके लिये राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना है। सुघोष कार्यक्रम को सम्पन्न कराना सबकी समान जिम्मेदारी है जिसके माध्यम से सोशल मीडिया के लिये नये उर्जावान युवा कार्यकर्ता तैयार करने हैं। जिला प्रभारी जी ने आगामी समय मे होने वाले नगरी निकाय जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा लाडली लक्ष्मी सम्मेलन के लिये तैयार रहने के निर्देश भी दिये। कार्यक्रम के अंत मे पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जी के लिये की गई घृणित टिप्पणी के निंदा प्रस्ताव पेश किया गया, प्रस्ताव को जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने पेश किया तथा उपस्थित सभी जनो ने प्रस्ताव का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार प्रकट करने का काम जिला महामंत्री लालपति साकेत ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, श्रीमती सरोज शाह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के वशिष्ठ पांडेय, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, कोषाध्यक्ष हरिदास गुप्ता, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलशरण सिंह, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, समस्त मंडलों के अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ठों के संयोजक तथा मंडलों के प्रभारी उपस्थित रहे।