मध्य प्रदेश

सेमरिया में श्रीराम अति महायज्ञ का आयोजन 21 से 31 दिसम्बर तक

 

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। जिले के सेमरिया ग्राम के ईजीएस स्कूल के बगल में मुनगहवा टोला में २१ दिसम्बर से ३० दिसम्बर तक श्रीराम अति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ में विद्वानों द्वारा वेदपाठ, मानसपाठ, श्रीराम सहस्त्र, सीमा सहस्त्र, मनुभत सहास्त्र शिव सहास्त्र पाठ होाग व महामंत्र का जाप किया जायेगा। विद्वानों द्वारा १.३० बजे से सायं ५.०० बजे तक कथा वाचन होगा तथा सायंकाल कीर्तन, रामायण भजन होगा।

महायज्ञ में कथावाचक के रूप में श्री श्री १०८श्री दीनानाथ गिरी गुरू जी महाराज ग्राम सेवराई जिला गाजीपुर उ.प्र. उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक श्रीश्री १०८ श्री अकिंचन श्री गोपाल दास महाराज शिष्य यज्ञाचार्य श्री विशेश्वर दास महाराज व उनके आचार्यगण हंै तथा आयोजक मण्डल में ग्राम सेमरिया, मकरोहर, जोगियानी, बड़गड़, बसौड़ा, सरईझर, झांझीटोला क्षेत्र की जनता जनार्दन शामिल हंै। ३० दिसम्बर को भण्डारा एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। आयोजक मण्डल द्वारा समस्त जनता जनार्दन से अपील की गयी है कि महायज्ञ में पधारकर पुण्य के भागी बनें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV