आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपा ज्ञापन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारत की सबसे बड़ी एवं पुरानी पत्रकारों का संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट लगातार पत्रकारों के हित में आवाज उठाने का काम करता आ रहा है और कर रहा है पत्रकारों के हित में यह संगठन हमेशा से मुखर रहा है और यही कारण है कि आज अन्य संगठन की अपेक्षा इस संगठन में पत्रकारों के जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसी कड़ी में बता दें कि बीते दिवस आईएफडब्ल्यूजे मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व इन पर होने वाले अत्याचार रोकने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपते वक्त यह मांग की पत्रकारों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए ज्ञापन में पत्रकारों के हित को लेकर जितनी बातें कही गई हैं उन पर गौर फरमाया जाए क्योंकि पत्रकार वह कड़ी है जो शासन-प्रशासन और जनता को एक दूसरे से जोड़ता है और सूचनाओं का आदान-प्रदान करवाता है जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों की बातों पर गौर फरमाते हुए इन्हें आस्वस्त किया की आपकी बातों पर जरूर ध्यान दिया जाएगा।आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सलमान खान के द्वारा पत्रकारों के हित को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपने के इस प्रयास पर सिंगरौली आईएफडब्ल्यूजे पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुसी जाहिर की है।