9 वर्षीय नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
मोरवा में घटी पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सगे पिता ने अपनी 9 साल की मासूम बेटी के साथ दुराचार का प्रयास किया। गनीमत रही कि डरी सहमी बच्ची की चीख-पुकार सुन उसकी मां ने आगे बढ़ते इसका विरोध किया और बच्चों समेत घर से भाग निकली। बच्चों को बचाने के लिए घर से निकली महिला भटकते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची। जहां पीड़िता की गुहार सुन पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर महिला थाना प्रभारी रूपा अग्निहोत्री ने आरोपी पिता के विरूद्ध 354, 376, 511, 506 भादवि एवं 4, 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित बच्ची की माँ ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ मोरवा थाना क्षेत्र के झुमरिया टोला में किराए के मकान रह रही थी। बीते 1 महीने से उसके पति के आचरण में बदलाव आया था और वह अपनी बड़ी बेटी (9 वर्ष की) को गलत तरह से छूता था। एक दिन अकेले पाकर उसने बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास किया। गनीमत रही कि बच्चे की चीज सुन उसकी मां वहां पहुंच गई। हैवान बाप ने उसे भी चाकू के नोंक पर चुप कराने का प्रयास किया परंतु अपने बच्चियों को बचाने के लिए महिला उन्हें लेकर घर से भाग निकली।
रिश्तो के शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने आरोपी पिता को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया और अंतत: उसे चितरंगी के समीप से हिरासत में लेकर उपनिरीक्षक शीतला यादव द्वारा पूछताछ की जा रही है।