बिन ब्याही माँ ने दिया बच्चे को जन्म, लोकलाज के कारण पटककर बच्चे को उतारा मौत के घाट

शहडोल। लोकलाज के कारण एक माँ ने खूद अपने नवजात को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे लावारिस हालत में मिले नवजात शिशु मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल छात्रावास की एक बिन ब्याही छात्रा ने शिशु को जन्म देने के बाद नवजात को लोक लज्जा के डर से छात्रावास के बाथरूम में ही पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद मृत नवजात को छात्रवास के पीछे फेक दिया था। इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने निर्दयी हत्यारिन माँ को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले उसी के गांव में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को सम्बंधित थाने को सौंप दिया है।
एक माह पहले गर्ल्स हॉस्टल के पीछे कचड़े के ढेर में नग्नावस्था में एक नवजात का शव मिला था आनन फानन में फोन कर के पुलिस को जानकारी दी गई और नवजात के शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ये बात सामने आई कि नवजात के पूरे सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट के निशान हैं जिससे उसकी मौत हुई है पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ऊपर मामला पपंजीबद्घ कर के आरोपियों की पतासाजी में लग गई।