नगर निगम अमले द्वारा ट्रामा सेंटर के सामने से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढन के सामने के सामने खाली मैदान में बेवजह झोपड़ी और टट्टा लगाकर जगह को कब्जा किया गया था। बुधवार की सुबह नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया । बगल में अन्य दुकानें भी संचालित हैं उन्हें साफ सफाई रखने की समझाईस दी गयी। मौके पर नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता नोडल एवं अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक रामसरण, राजू, अशोक त्रिपाठी, सफाई मित्र मौजूद रहे ।
पीड़ित ने लगाया एकतरफा कार्यवाही का आरोप
नगर निगम द्वारा की गयी कार्यवाही से आहत रोहित पनिका ने बताया कि वह अण्डा का ठेला लगाता है। दोपहर तीन बजे से उसकी दुकानदारी शुरू होती है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बुधवार की सुबह पहुंचकर उसकी दुकान को धराशायी कर दिया गया। दुकानदार रोहित ने बताया कि ट्रामा सेंटर के सामने दर्जन भर से ज्यादा दुकानें संचालित हैं परन्तु अन्य दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी जबकि उसके अनुपस्थिति में बिना पूर्व सूचना के उसकी दुकान को तोड़ दिया गया।