शा. उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी के प्राचार्य रहते है अनुपस्थित, छात्रों की पढ़ाई व शासकीय कार्य हो रहे हैं प्रभावित
ग्राम पंचायत सदस्य विजय कुमार ने कलेक्टर से की शिकायत

काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य एल.डी.यादव महीने में दस से पंद्रह दिवस तक बिना छुट्टी लिये अनुपस्थित रहते हैं जिस कारण छात्रों की पढ़ाई तथा शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक ४ के सदस्य विजय कुमार विश्वकर्मा ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है। श्री विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि जब से प्रभारी प्राचार्य एल.डी.यादव ने ने कार्यभार सम्भाला है बिना छुट्टी लिये दस से पंद्रह दिन तक विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं। जब वापस विद्यालय पहुंचते है तो पूरे महीने का हस्ताक्षर कर देते हैं। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि बिना कार्य के प्राभारी प्राचार्य द्वारा पूरा वेतन आहरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि छात्रों का कोर्स अधूर है परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा कलेक्टर से मांग की गयी है कि बिन कार्य किये आहरित किये गये वेतन की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये तथा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य किसी अन्य प्राचार्य को सौंप कर पूर्ण कराया जाये। इस संबंध में उन्होने जिला कलेक्टर को नवंबर तथा दिसंबर माह की कर्मचारी उपस्थिति पंजी की छायाप्रति भी प्रेषित किया है। सूत्रों की मानें तो मामला तूल पकड़ते देखकर विद्यालय के कर्मचारी उपस्थिति पंजी को अब परिवर्तित किया जा रहा है।