चिन्हित ब्लैक स्पाटो में करे सुरंक्षात्मक एवं सुधारात्मक उपाय: कलेक्टर
जिला स्तरीय सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुयी आयोजित

सिंगरौली/ कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर के द्वारा समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये सड़क सुरंक्षा से संबंधित 9 विंदुओ का निर्धारित एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते सुरंक्षा से संबंधित निणर्य लेते हुये अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया कि पहले से चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय किये जाये। साथ ही ऐसे स्थानो में गति नियंत्रण बोर्ड भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग एनएच 39 फोरलेन सड़क निर्माण के कार्य में प्रगति लाने के साथ साथ बैढ़न बस स्टैड में स्थाई रूप से खड़ी बसो को दूसरे स्थानो पर खड़ा करने के लिए स्थल चिन्हित करने के साथ साथ बस स्टैड के गेट के दोनो ओर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को दल गठित करने के निर्देश दिये गये। वही चौहान शीतगृह कचनी में मोड़ के पास होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने के लिए ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्कूल बसो में सेफ्टी मापदण्डो का शत प्रतिशत पालन कराया जाये साथ ही समय समय पर बसो का औचक निरीक्षण कर सेफ्टी मापदण्डो की जॉच की जाये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जारी सुरंक्षात्मक उपायो उपयोग नही करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूल संचालको को भी अवगत कराया जाये कि शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का कड़ाई के साथ पालन करे। बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि एजेंडा से संबंधित जो निणर्य बैठक में लिया गया उन पर शीघ्र कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, यातायात प्रभारी रामायण मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री मरावी, सहायक प्रबंधक एमपीआरडीस समीर गोहर सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।