गुड गर्वेनेंश संप्ताह में नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर सुनेगे ग्रामीणो की समस्या:-कलेक्टर
19 से 25 दिसम्बर तक जिले में मनाया जायेगा सुशासन संप्ताह:-अरूण कुमार परमार

सिंगरौली / कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने बताया कि जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर गुड गर्वेनेंस सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर ने बताया कि सुशासन सप्ताह अवधि में प्रशासन गांव की ओर अभियान में विभागों के माध्यम से क्रियान्वित गतिविधियों का लाभ स्थानीय स्तर पर पहुँचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सुशासन सप्ताह अवधि में विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभ सुनिश्चित किए जाएं।
कलेक्टर द्वारा 25 दिसंबर तक मनाये जाने वाले सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” गुड गवर्नेंस में की जाने वाली गतिविधियों हेतु नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि इस दौरान अपने क्षेत्रो के गावो में जाकर ग्रामीणो को समस्याओ का सुन उनका निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि प्रशासन गावा की ओर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में शामिल है इस दौरान नागरिको को गुड गर्वेनेंश दिये जाने के साथ ही शासन की जन कल्याकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराने के साथ ही योजनाओ के लाभ से बंचित नागरिको को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित भी कराया जाये।