जिले में रोजगार मेले का आयोजन 27 को बैढ़न 28 माड़ा एवं 29 दिसम्बर को बरगवा में

सिंगरौली/ जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा बर्मा ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के मार्गदर्शन में जिले में जिले के बेरोजगार युवक युवतियो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन 27 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय बैढ़न, 28 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालया माड़ा एवं 29 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालया बरगवा में किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि रोजगार मेले में शामिल हो रही कम्पनिया प्रतिभा सिंन्टिकेश पीथमपुर,फ्लिपकार्ट सिंगरौली,यशास्वी ग्रुप, उत्कर्ष कौशल केन्द्र सिंगरौली,एसआईएस सिंगरौली के द्वारा रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा।उन्होने बताया कि मेले में भाग लेने वाले युवक युवतिया आवश्य दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र,दो पासपोर्ट साईज फोटो,बायोडाटा,आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन,निवास प्रमाण पत्र के साथ मेले में शामिल हो सकते है।