अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली और बासी बेरदहा गांव में ड्राइंग और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय मध्य विद्यालय धिरौली और बासी बेरदहा के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

सिंगरौली। अदाणी फाउंडेशन द्वारा सोमवार को सरई तहसील अन्तर्गत ग्राम धिरौली और बासी बेरदहा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में ड्राइंग और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के साथ-साथ अदाणी फाउंडेशन द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करना है। दोनों ग्रामों में अलग – अलग आयोजित इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रकला और खेलकूद में विद्यालय के कुल 92 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चित्रकला में बच्चों ने सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता संबंधी चित्र बनाए साथ ही सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी प्रदर्शित करते हुए आकर्षक पोस्टर भी बनाये गए। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण महिला और पुरुष वर्ग के लिए 50 मीटर और 100 मीटर की दौड़ था। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं के बीच क्रमश: संदीप कुमार और पूजा कुमारी कुशवाहा को प्रथम स्थान, प्रिंस कुमार शाह और पुष्पा कुमारी कुशवाहा को द्वितीय स्थान तथा अखिलेश कुमार शाह और दुर्गा कुमारी पनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 50 और 100 मीटर दौड़ में क्रमश: धनुकधारी सिंह और नितेश सिंह ने सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पुष्पेंद्र सिंह और विनय सिंह को दूसरे स्थान तथा देवपति सिंह एवं हाकिम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग के लिए आयोजित 50 और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्रमश: आरती सिंह तथा चन्दावती सिंह प्रथम विजेता बनीं, सोनम सिंह व मनमति सिंह को दूसरा स्थान मिला और दुर्गावती सिंह तथा सोनमती सिंह को तीसरा स्थान पाने में सफल रहीं।
खेलकूद का विद्यार्थियों के जीवन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है यह उनके स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास में मददगार साबित होता है साथ ही उनमें अनुशासन की भावना लाता है। खेल प्रतियोगिता स्थल पर बासी बेरदहा पंचायत की उपसरपंच श्रीमती रेणु सिंह, स्कूल शिक्षक श्री मोहन सिंह, माइकेल खलको, विद्युत कुमार शर्मा, आरती शाह, उषा शाह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया वहीं प्रमुख ग्रामीणों में देव शरण सिंह, कुंवर प्रताप सिंह और धर्मेन्द्र सिंह ने उपस्थित होकर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया। शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई दी एवं हार जीत की परवाह ना कर अपने स्वाभाविक खेल को खेलने की सलाह दी। प्रतियोगिता के समापन पर पुरष्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक काफी प्रसन्न नजर आये। धिरौली गांव स्थित शासकीय मध्य विद्यालय में ड्राइंग प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर स्कूल के प्राचार्य श्री राम लाल प्रजापति, शिक्षक श्री बिहारी लाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। उनका मानना है कि सड़क सुरक्षा नियमों से जुड़े ये चित्र बेहद संवेदनशील हैं और समाज को प्रेरणा देने वाले हैं और इसके द्वारा बच्चे लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम की सफल समाप्ति पर शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की तारीफ की।
अदाणी फाउंडेशन के तरफ से सभी विजेता बच्चों और प्रतिभागियों को स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और ग्रामीणों की उपस्थिति में पुरष्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।