मध्य प्रदेश

लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कसनी होगी कमर: भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा मंडल तियरा की आवश्यक बैठक सम्पन्न

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के मंडल तियरा अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्रों की‌ आवश्यक बैठक होटल अनुष्का पैलेस शिवपहरी मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री दिलीप शाह उपस्थित रहे तथा बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष एक्तिस चंद वैश्य ने की।

बैठक मे जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी ने कहा कि हमारी बैठकों का यह क्रम जिले के बाद मंडलों तथा उसके बाद शक्ति केंद्रों एवं बूथों तक जारी रहेगा। हम सभी 2023 एवं 24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के मुहाने पर खड़े हैं जिसके लिये हमे अभी से कमर कस कर तैयार रहना होगा। हमारे शक्ति केंद्र सुदृढ़ रहें इसके लिये शक्ति केंद्रों पर जिन समितियों का गठन हुआ है उन्हें अपने‌ अंतर्गत आने वाले बूथों को मजबूत करना है। हमारी बूथ समिति मजबूत हो इसके लिये शक्ति केंद्रों के‌ प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक लगातार बूथो पर प्रवास करें तथा हमारे बूथ स्तर के‌ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें। बूथ समिति धरातल पर अच्छा काम करेगी तो हमारे शक्ति केंद्र स्वयं सुदृढ होंगे।
जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी दिलीप शाह ने कहा कि मंडल प्रभारी होने के नाते मैं स्वयं लगातार मंडल के शक्ति केंद्रों एवं मतदान केंद्रों पर प्रवास करूंगा सभी संयोजकों एवं सह संयोजकों से लगातार संपर्क मे रहूंगा तथा। संगठन की ओर‌ से जो भी दिशा निर्देश जारी हों उस पर आप सभी सत प्रतिशत अमल कीजिए तथा तय कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर उतारिए। हम‌सब यदि अपने‌ बूथों एवं शक्ति केंद्रों को शक्तिशाली बना लेते हैं तो निश्चित ही आगामी चुनाव परिणाम शत प्रतिशत हमारे पक्ष में होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री द्वय शिवराम पनिका , रामनाथ पाल एवं मण्डल उपाध्यक्ष प्रेमचंद विश्वकर्मा , कमलेश बैस ,कमलेश शाह एवं मण्डल मंत्री श्रीमती हीरा कुँवर विश्वकर्मा ,श्रीमती निर्मला साकेत तथा रामसयन बैस जनपद सदस्य चरगोड़ा,श्रीलाल शाह जनपद सदस्य मझौली, तीरथ प्रसाद बैस सरपंच चाँचर, रामदीन गुप्ता सरपंच खम्हरिया, राधेश्याम शाह पूर्व सरपंच काम, मोहम्मद जमीर खान जी, रामजग यादव, अशोक शाह ,श्रीमती सुंदर कली यादव श्याम विहारी सिंह, राजेश शाह ,ओमप्रकाश बैस , राजबहादुर बैस, मनोज बैस ,पंकज बैस , शिवसागर बैस ,दिलीप सिंह ,सुनील यादव ,समस्त मंडल पदाधिकारी एवं सभी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र के प्रभारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, शक्ति केंद्र के सह संयोजक, शक्ति केंद्र के शोसल मीडिया प्रभारी मण्डल के समस्त कार्यकर्ताभारी मौजूद रहे!

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV