निगमायुक्त ने की नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा
साफ सफाई व्यवस्था निरंतर की जाये मानीटरिंग पवन कुमार सिंह

सिंगरौली । स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री पावन कुमार सिंह के द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था मे सलग्न निगम की टीम द्वारा वार्डो मे स्थित नाला, नालियो, चेम्बरो की निरंतर रूप से सफाई की जाये। साथ उनसे निकलने वाली वाली गाद व कचरे का निपटान भी तत्काल रूप से कर उनमें एंटीलार्वा, किटनाशक दवाई का निरंतर छिडकाव भी कराया जाये।
उन्होने निर्देश दिया कि निगम के सफाई मित्रो द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रो सहित बस स्टेण्ड क्षेत्र पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था मे झाडू लगाई जाकर कचरे का निपटान करे ।साथ ही शहर के प्रमुख स्थानो पर निगम द्वारा स्थापित शौचालयो, मुत्रालयो की सफाई भी निरंतर रूप से की जा रही है कि नही नोडल अधिकारी इसकी मानीटरिंग करे। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने घर व प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी न करे तथा सार्वजनिक स्थानो पर अनुपयोगी सामग्री न फैंके एवं निगम की घर-घर आने वाली कचरा गाडीयो मे ही अपने घरो व प्रतिष्ठानो का कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे एकत्रित कर डालते हुये निगम की टीम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था मे सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी स्वच्छता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।