शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव 28 को
नामी गिरामी कंम्पनियां योग्य उम्मीदवारो का करेगी चयन

सिंगरौली । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिंगरौली द्वारा स्थानीय बेरोजगारो के लिए एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का अयोजन 28 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। जिसमें देश की कई बड़ी कंम्पनिया योग्य उम्मीदवारो का चयन कर उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में टाटा मोटर्स अहमदाबाद द्वारा कक्षा 10 वी एवं 12 वी, में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तरीर्ण पुरूष एवं 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तरीर्ण महिलाए तथा आईटीआई में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तरीर्ण पुरूष एवं 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तरीर्ण महिलाएं जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष होगी भाग ले सकते है।
कंम्पनी द्वारा चयनित योग्य उम्मीदवारो को 9350 रूपये तथा 3500 रूपये पारितोषिक का भुगतान किया जायेगा।इस पद के लिए आईटीआई के सभी ट्रेड के उम्मीदवार भाग ले सकते है। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेजो के साथ दो प्रति दस्तावेजो की संत्य प्रतिलिपि तीन फोटो, आधार कार्ड या पेन कार्ड के साथ कैम्पस ड्राईव में भाग ले सकते है।
यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव 28 दिसम्बर को प्रात: 10 से शासकीय आईटीआई सिंगरौली में आयोजित होगा। उक्त भर्ती कम्पनी की शर्तो के अनुसार की जायेगी। भर्ती में प्रतिभागिता हेतु कोई भी यात्रा भंत्त व्यय देय नही होगा। आईटीआई के प्राचार्य ने आईटीआई के विभिन्न ट्रेडो से उत्तरीर्ण प्रतिभागियो से इस कैम्पस प्लसेमेंट ड्राईव का लाभ उठाने की अपील की है।