मनोज मुंतशिर के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

सिंगरौली /देवसर हाल ही के दिनों में गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के ऊपर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेसियों में काफी रोष व्याप्त है वही जिला महामंत्री सिंगरौली संदीप द्विवेदी व सिहावल विधानसभा के उपाध्यक्ष प्रज्ञान चतुर्वेदी के नेतृत्व में जियावन थाना प्रभारी को एक लिखित में आवेदन देकर कांग्रेसियों ने गीतकार मनोज के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है अपने आवेदन में कांग्रेसियों ने उल्लेखित किया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन किसी भी व्यक्ति के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करना यह पूर्णत गलत है श्रीमती गांधी 6 बार की सांसद रह चुकी हैं और देश के माताओं बहनों के लिए प्रेरणा है और उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है , कांग्रेस पार्टी ऐसे ओछी मानसिकता वाले बयानों पर अपना विरोध दर्ज करती है एवं उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जाती है ज्ञापन में प्रमुख रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष प्रज्ञान चतुर्वेदी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव संदीप द्विवेदी, सूरज चतुर्वेदी , सुखेंद्र साहू, रोहित पांडे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे .