एनसीएल अंतरक्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 2022-23 खड़िया में हुई सम्पन्न

सिंगरौली
मुख्यालय के 3-2 से जीता खिताब, निगाही टीम रही रनर अप
सिंगरौली। बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र में अंतरक्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 2022-23 सम्पन्न हुई । दिनांक 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक चली इस प्रतियोगिता में एनसीएल के कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की 12 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले गए ।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनसीएल मुख्यालय व टीम निगाही बीच में हुआ जिसमें मुख्यालय की टीम ने 3-2 से खिताब अपने नाम किया । प्रतियोगिता का सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला मुख्यालय बनाम जयंत तथा निगाही बनाम बीना खेला गया था ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । उन्होंने विजेता एवं उपविजेता दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि फ़ाइनल मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा और इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा व जुझारूपन का पता लगता है । श्री कुमार ने प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों की भी सराहना की ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री एसएस हसन, कंपनी जेसीसी के सदस्य बीएमएस से श्री अरुण कुमार दुबे , सीएमएस से श्री अजय कुमार , आरसीएसएस से श्री बीएस बिष्ट, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय , सीएमओएआई के अध्यक्ष श्री एसके सिंह एवं महासचिव श्री सर्वेश सिंह,एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक, खड़िया श्री राजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यालय के श्री पंकज वैश को बेस्ट ऑलराउंडर तथा निगाही से श्री अरुण कुमार बैस को बेस्ट स्मैशर के खिताब से सम्मानित किया गया ।
गौरतलब है कि एनसीएल में वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के साथ ही टीम भावना भी प्रबल होती है 7 कंपनी में खेल संबंधी आधारभूत ढांचे को भी लगातार बेहतर किया जा रहा है ।