मध्य प्रदेश
मप्र में बिजली पर महंगाई की मार, खत्म होगा 301 का स्लैब

भोपाल। मप्र में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार झटका देने की तैयारी कर रही है। नये प्रावधान के तहत अब 301 यूनिट का स्लैब समाप्त हो जायेगा तथा इस स्लैब के उपभोक्ताओं से 3.20 प्रतिशत ज्यादा का बिजली बिल वसूला जायेगा। वर्तमान में 151 से 300 यूनिट तक बिजली जलाने वाले 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। 300 यूनिट बिजली जलाने वालों को कम रेट पर बिजली मिलेगी।
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में 2023 -24 के लिए बिजली दर निर्धारण की याचिका कंपनियों ने सौंपी है। उस में बिजली दर में औसत 3.20 फ़ीसदी वृद्धि का प्रस्ताव किया है। जो प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है। उसमें बिजली कंपनी के 49530 करोड रुपए खर्च होंगे। बिजली कंपनी को आय 47992 करोड रुपए की होगी। 1537 करोड रुपए का भार मध्यमवर्गीय परिवारों पर डालने की तैयारी शुरू हो गई है।