
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस के आला अधिकारियों की लाख प्रयास के बावजूद थानों में पुलिस का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा है। ’हम नहीं सुधरेंगेÓ की तर्ज पर थाना चितरंगी के मुंशी ने एक आदिवासी से सिर्फ तहसीलदार का स्टे आर्डर रिसीव करने का एक हजार रूपये मांगा।
शिकायतकर्ता को सच माना जाये तो शिवशंकर पिता बालकरण सिंह गोंड पिड़रिया चितरंगी निवासी ने तहसीलदार द्वारा आदेशित स्थगन आदेश थाना चितरंगी में जाकर मुंशी को थमाया। उसने मुंशी से अनुनय विनय किया की निर्माण कार्य रोकने का आदेश हो गया है इसलिए निर्माण कार्य रूकवाया जाये।
बकौल फरियादी जब उसने मुुंशी से कार्यवाही का निवेदन किया तो उन्होने कहा कि एक हजार लगेगा, तभी तुम्हारा काम होगा। अंतत: पाँच सौ रूपया लेकर उन्होने फरियादी को पावती दी।