पुलिस की सरपरस्ती में गली-गली बिक रही ठेके की शराब

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा गत दिनों नशाखोरी निरोधी अभियान चलाया गया था। जिसमें जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्यवाही हुयी थी और शराब सहित मादक द्रव्यों को बरामद भी किया गया था लेकिन चितरंगी थाना क्षेत्र में इस अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। क्योंकि किराना दुकान, पान दुकान, गोमती आदि ठिकानों पर सरकारी ठेके की दुकान का अवैध ब्यापार किया जा रहा है। पूरे चितरंगी मुख्य बाजार में थाना के तकरीबन ढाई सौ मीटर की दूरी पर भी अवैध शराब बेची जा रही है। क्योंकि शराब विक्रेताओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है इसलिए उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
चितरंगी एक आदिवासी अंचल है। जहां पर ज्यादातर अनपढ़ गरीब तथा किसान निवास करते हैं। ऐसे स्थान पर नशाखोरी का इस तरह विस्तार चिंता का विषय है। कस्बाई अंचलों को छोड़कर चितरंगी के ग्रामीण अंचलों में भी नशाखोरी सिर चढ़कर बोल रही है। चितरंगी के गांवों चितरंगी, बाड़ी टोला, बेलहवा, शेरबा, पिपरवान, दरवारी, बड़कुड़, पोंड़ी, झगरहवा, पिड़रिया आदि गांव में कच्ची महुये की शराब को बनाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।