मध्य प्रदेश
फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा ग्राम में आज एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नवविवाहिता निर्जला पनिका पत्नी संतोष पनिका उम्र 20वर्ष साकिन झांझी टोला हर्रहवा थाना वैढ़न ने पति व परिजनों से तंग आकर दिनांक-22/12/2022 को घर में ही सुबह 9 से 10 बजे के आसपास फांसी के फंदे पर झूल गई, ससुराल वालों ने आननफानन मे फांसी के फंदे को काटकर एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां चार घंटे के बाद करीब 2.30बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के मायके पक्ष वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना की वजह से उसकी मौत हुयी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।