मध्य प्रदेश
शौर्य दिवस पर विहिप, बजरंग दल द्वारा बरगवां में निकाला गया पद संचलन, बाईक रैली

काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। बाबरी विध्वंस २३ दिसंबर को विहिप व बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। शौर्य दिवस के अवसर पर विहिप व बजरंग दल द्वारा बरगवां में पद संचलन व बाइक रैली निकाली गयी। इस दौरान गीता जयंती भी मनायी गयी। शौर्य दिवस पर गगनभेदी नारों के साथ बजरंग दल तथा विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बरगवां बाजार का भ्रमण किया गया।
इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह, प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा, रीवा संभाग जिला मंत्री राजू दुबे, जिला संयोजक पवन सिंह, शिवाजी जायसवाल धर्म प्रचार प्रसार जिला संयोजक, राजकरण जिला सह संयोजक, अशोक वर्मा गौरक्षा प्रमुख, रामकृष्ण पाण्डेय जिला मठमंदिर प्रमुख सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।