मध्य प्रदेश

बैतूल में ट्रक और कार की टक्कर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत

 

बैतूल. शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात बैतूल-नागपुर फोरलेन पर एक कार और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे दो महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन उसका ड्राईवर और क्लीनर मौके फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. वहीं हादसे के शिकार हुए लोगों में से अभी तक तीन की पहचान नहीं हो पाई है.हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार को देर रात मुलताई के पास हुआ. उस दौरान एक कार बैतूल से नागपुर की तरफ जा रही थी. इस कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे. बताया जा रहा है कि मुलताई से एक ट्रक गलत दिशा से फोरलेन पर आ रहा था. उस दौरान कार भी तेज गति में थी. इसके चलते दोनों वाहन एक दूसरे से जोरदार तरीके से टकरा गए. ट्रक से हुई भिड़ंत में इतनी भीषण थी कि कार तहस नहस हो गयी।

इस भीषण हादसे में कार सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार चालक ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में से अभी तक केवल एक पुरुष की पहचान हो पाई है. वह बैतूल में रेलवे कर्मचारी था. बाकी तीन लोगों की पहचान होना बाकी है. हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका क्लिनर मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक महिला गर्भवती थी. पुलिस ने चारों शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है. ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद से फरार हैं. पुलिस ने जिस मृतक की शिनाख्त हुई है, उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV