भाजयुमो के जिला पदाधिकारी नशा मुक्ति अभियान का किए आगाज

देवसर:-आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सिंगरौली के जिला उपाध्यक्ष समित चतुर्वेदी जी,जिला महामंत्री शिवेश द्विवेदी जी,जिला मंत्री विनीत द्विवेदी जी,प्रभाकर मिश्रा जी के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत देवसर में नव नियुक्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेंद्र कुमार धार्वे जी को नशा में नकेल कसने के लिए पत्र सौंप कर इस अभियान की शुरुआत के साथ उनसे सहयोग करने के लिए कहा गया,साथ ही क्षेत्र में इतना ज्यादा मात्रा में जो नशे का अवैध कारोबार चल रहा है उसमे निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करने के लिए कहा गया,
श्री धार्वे जी ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिए भरोसा दिलाया,साथ ही इस अभियान में सभी बड़े बुजुर्ग,माताओं बहनों,और युवा साथियों एवम कॉलेज स्कूल और सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील है,अगर अपने आप को सभी इस अभियान से जोड़कर देखते है तो हर घर में एक बार नई ऊर्जा का संचार होगा,घरों के चिराग जो हमारे देश के भविष्य है उनके लिए यह अभियान संजीवनी का काम करेगा,इसी आशा के साथ आप सभी नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।