संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई सिंगरौली को महापौर का समर्थन,कहा आपकी मांगे जायज है, नियमितीकरण होना चाहिए
जब कोरोना की वैक्सीन बनायी जा सकती है तो क्या संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए नीति नहीं बनायी जा सकती-सुधांषु मिश्र,संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई सिंगरौली के अनिष्चितकालीन हड़ताल में आज नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर उस स्तर तक पहुंचाते हैं जो हमारे देष हमारे जिले में सेवा कर रही हैं वह आज हड़ताल पर बैठी हैं, तो निष्चित रूप से आज हम आप सबके बीच अपना समर्थन देने आये हैं। उन्होंने कहा कि जो कोरोना काल में जब हम सभी घर में थे लेकिन आपने जो प्रदेष में जिले में लोगों की सेवा की है, जिससे लोगों की जान बची जो बहुत बड़ी बात है। क्योंकि हम सब जानते हैं कि डॉक्टर को हम भगवान मानते हैं क्योंकि जब हम हास्पिटल जाते हैं तो हमारी जान बच जाती है, जो आज जो आपको हड़ताल पर अपने अधिकार के लिए बैठना पड़ रहा है यह बहुत ही शर्मनाक बात है। इसलिए एक महापौर होने के नाते जहां तक बात हमारी जाती है प्रदेष स्तर या दिल्ली तक तो हम आपकी आवाज हम उठायेंगे, क्योंकि आप अपने हक के लिए यहां पर बैठे हैं तो आपका परमानेंट जरूर होना चाहिए क्योंकि आप अपने हक की मांग कर रहे हैं, तो मैं प्रदेष में जो माननीय मुख्यमंत्री जी हैं मैं उनसे अपनी बात रखूंगी कि वो आप सभी को परमानेंट करें, आप सभी जानते हैं कि जो हमारी दिल्ली में सरकार है उन्होंने वो कर के दिखाया है, जो स्वास्थ्य, षिक्षा पर कर्मचारी हैं उन्होंने सबको परमानेंट कर के दिखाया है। इसलिए आप सबसे भी जो हमारे प्रदेष में हैं जिले में हैं ताकि वहां तक बात पहुंचे, जो हमारी बहने, भाई यहां पर हड़ताल में बैठे हैं उनको परमानेंट किया जाय, इन्हीं बातों को लेकर हम आप सभी के साथ हैं और जहां भी आपकी आपकी मांगों को लेकर जाना पड़ेगा, देष तक, प्रदेष तक, दिल्ली तक हमारा पूरा प्रयास रहेगा, अत: हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह अनिष्चितकालीन हड़ताल खत्म हो और आपको हक दिया जाय।
इस बीच जिला पंचायत के सदस्य एवं प्रदेष यूथ अध्यक्ष आम आदमी पार्टी संदीप शाह, बी0के0 श्रीवास्तव संभागीय उपाध्यक्ष रीवा संभाग, कुंदन पाण्डेय आम आदमी पार्टी नेता सिंगरौली, अक्षय शाह जिलाध्यक्ष यूथ सिंगरौली एवं अवधराज सिंह अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला सिंगरौली द्वारा अपना-अपना वक्तव्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में रखा गया तथा माननीय महापौर महोदया को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पूर्व अवधराज सिंह अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला सिंगरौली द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में कहा कि हमारे प्रांताध्यक्ष अतुल मिश्रा जी द्वारा कहा गया कि आप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचो, कर्मचारी चाहे जैसे भी हों चाहे शासकीय हों, चाहे संविदा हों या डेलीवेज हों गर्वेमेंट अपना काम लेती है, किसी तरह से उनका काम चले वहीं देखें तो विधायक हों या बड़े अधिकारी उनके वेतन का हमे पता नहीं चलता और अपना वेतन बढ़ा लेते हैं, और हम लोगों को पता भी नहीं चलता है, अत: आप समस्त कर्मचारी हड़ताल में तन-मन-धन से एकजुटता बनाये रखें, नेतृत्व करें, साथ चलें, हमारी जहां जरूरत होगी हम आपके साथ में खड़े हैं।
अत: में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक सुधांषु मिश्र द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकालकर यहां पर आये हैं इससे यह साबित होता है कि आपने हम सभी की पीड़ा को समझा है तभी तो यहां पर उपस्थित हुए हैं यह आपकी सहानुभूति और संवेदनषीलता को दर्षाता है। वास्तव में जो आपका नाम है वह सभी है जिसके लिए आज सभी सिंगरौली को जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि आज यहां पर जो कर्मचारी उपस्थित हैं यह सिर्फ सेंपल हैं सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 500 कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा यह हड़ताल आज की नहीं हैं इससे पूर्व 2013 और 2018 में भी हड़ताल किया गया जिसमें 5 जून 2018 को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए नीति बनायी गई जिसमें कई विसंगतियां है, जिसमें कैडर नहीं है कोई सेटप नहीं है, जो आज दिनांक तक लागू नहीं हो सकी। उन्हांने कहा कि जब कोरोना आया तो सरकार द्वारा वैक्सीन बनायी जा सकती है तो संविदा कर्मचारियों के लिए नीति क्यों नहीं बनायी जा सकती ? लेकिन सरकार को क्या अपना काम निकल गया तो सबकुछ भूल गये। तरह-तरह की धमकियां संविदा कर्मचारियों को दी जाती है।
जिला संयोजक सुधांषु मिश्रा द्वारा नगर निगम सिंगरौली की महापौर से अनुरोध करते हुए कहा कि मैं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिला संयोजक होने के नाते आपसे अनुरोध करता हूं कि आपका सिंगरौली जिले में जो उदय हुआ है जिससे लोग आज देष में-प्रदेष में सिंगरौली जिले को जानने लगे हैं तो हमें आपसे बड़ी उम्मीदें हैं कि आप हम सभी संविदा सार्थियों की आवाज को प्रदेष स्तर एवं दिल्ली तक बात करके हम सभी को हमारा हक अवष्य दिलायेंगे।