ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के जिला न्यायालय के पीछे संचालित ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका निभाई अमृत विद्यापीठ के संचालक अश्वनी तिवारी जी ने तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश गिरी जम्मू वेग व बृजेश शुक्ला रहे।
विद्यालय के बच्चों ने क्रिसमस पर कई सारे प्रोजेक्ट बनाए और विद्यालय के प्राचार्या को उपहार मे दिया और बच्चो ने प्राचार्या जी के साथ खड़े होकर फोटो खिंचाई। इस दौरान प्राचार्य जी ने बच्चों और अभिभावकों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।
नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा क्रिसमस से संबंधित प्रस्तुति पेश की गई बच्चों ने इसका लुत्फ उठाया केक काटकर मनाया क्रिसमस बच्चो में खुशी देखने को मिली इकोल स्कूल के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को कराए जाने से अभिभावकों और बच्चो में खुशी की लहर देखने को मिली इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव एवं अभिभावक गण रहे मौजूद रहे।