मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा गरीबों में वितरित किया गया कंबल

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में शर्दी अपने शबाब पर है। शर्दी से बचने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। संपन्न लोग तो शर्दी से बचने के लिए व्यवस्थाएं बना लेते हैं परन्तु गरीब, जरूरमंद ठण्डी से जूझने के लिए आवश्यक इंतजाम नहीं कर पाते। समाजसेवी संगठन मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा गरीब जरूरतमंदों की जरूरतों को समझते हुये खुद के प्रयास से उनके चेहने पर खुशी लाने का प्रयास किया।
मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण अंचल कसर में हर वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, जरूरतमंद के बीच कड़कड़ाती ठंड से राहत देने कंबल का वितरण किया है। फाउंडेशन की महिला सदस्यों के सहयोग राशि से दूसरे चरण में कंबल वितरण कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी अधिवक्ता ने सदस्यों के साथ कपड़े, कंबल बड़े लोगों का वितरित किया गया जबकि बच्चों को बिस्कुट वितरित किया गया। साथ ही एक सात वर्ष की अनाथ बच्ची की किफालत की जिम्मेदारी भी ली गई । मुस्लिम वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गांव के लोगों के बीच मानवता का संदेश दिया गया तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई ।