मध्य प्रदेश

शादी करने के लिए कहने पर प्रेमी ने प्रेमिका को लात से मारा

रीवा. सोशल मीडिया में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  मऊगंज के एक गांव में शादी की बात करने पर प्रेमी कुछ इस तरह बिफरा कि उसने प्रेमिका को जमीन पर पटक कर उस वक्त चेहरे पर लातें मारी. जब तक वह बेहोश नहीं हो गई, युवती के साथ की जा रही मारपीट देख गांव के लोग पहुंच गए. जिन्होने युवती को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने युवती को भरती कर उपचार प्रारम्भ कर दिया है.

वहीं पुलिस ने मामले में पहले तो 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो महिला पुलिस अधिकारी ने युवती के बयान दर्ज कर अब धाराएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

 

बताया गया है कि मऊगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक पंकज उम्र 24 वर्ष के पड़ोसी गांव में ही रहने वाली युवती से प्रेम संबंध रहे. जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. 21 दिसम्बर को युवती मिलने के लिए पंकज के पास आई. बातचीत के दौरान युवती ने पंकज से शादी क रने के लिए कहा. इस बात को सुनकर पंकज बिफर गया उसने पहले तो युवती के बाल पकड़कर मारपीट की, इसके बाद जमीन पर पटककर चेहरे पर लातें मारना शुरु कर दिया. पंकज द्वारा बेरहमी से युवती के चेहरे पर लाते मारते देख आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने पंकज को समझाइश देते हुए रोका, लेकिन वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नही था, लगातार लाते मारने से युवती मौके पर ही बेहोश हो गई.

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV