भा क पा के गौरवपूर्ण 97 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह व आमसभा का होगा आयोजन

सिंगरौली। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मे भारत के कम्युनिस्टों का विशेष योगदान है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में संपन्न एक राष्ट्रीय सम्मेलन में हुई थी । कानपुर सम्मेलन में पार्टी ने दो लक्ष्य घोषित किए थे पहला ब्रिटिश साम्राज्य से देश को आजाद कराना, और दूसरा भारत की अर्थव्यवस्था को इस तरह विकसित करना जो मेहनत कश किसान समुदाय के साथ समन्वय कर मजदूर वर्ग के नेतृत्व में समाजवादी समाज की स्थापना के लिए आवश्यक मुद्दों को हल कर ( शोषण विहीन व्यवस्था) समाजवाद का निर्माण करना पार्टी का अंतिम उद्देश्य है । पार्टी द्वारा आंदोलन किए और जीत भी हासिल हुई ।
जिसके तहत जोतने वालों को जमीन दो ,विदेशी साम्राज्यवाद पूजी का राष्ट्रीयकरण करो ,राष्ट्र की संपदा राष्ट्र के हाथों में दो, प्रदर्शन हड़ताल करने का अधिकार दो, 8 घंटे का कार्यरत दिवस लागू करो, सभी महिलाओं को सामाजिक समानता दो, दलितों पिछड़ों पीड़ितों को सामाजिक न्याय दो, सभी को रोजगार व आवास दो, एक समान शिक्षा एवं चिकित्सा दो आदि मांगों को लेकर संघर्ष किया और सफलता हासिल की । भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के गौरव पूर्ण 97 वर्ष होने पर 25 दिसंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे कालेज चौराहा वाली ऑफिस एनआईटी कलेजके सामने कार्यलय मे पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा होगी व वरिष्ट जनो का सम्मान किया जायेगा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कॉराज कुमार दुबे जिला सचिव मोहम्मद अफजल सुभाष राम फूलमती पनिका विनय तिवारी प्रमोद नामदेव पुष्पेंद्र गुप्ता अनुपा विश्वकर्मा बृजेश कुमार जायसवाल अक्षय कुमार साकेत आनंद साहू शिवकली साकेत रेशमी सिंह रश्मि साकेत सुमन गुप्ता मंजू गुप्ता अंशु गुप्ता सविता, जैसवाल बबलू खान रामरक्षा साहू सोमवती ,प्रीतम केवट जयंती लाल वर्मा, सुमन कुशवाहा ,,उमेश नामदेव वकील सिंह, अरुण सिंह, अजय मौर्य, ने पार्टी के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है ।