मध्य प्रदेश

बिड़ला कालोनी सिंगरौली में हिंडालको महान द्वारा आयोजित खेल कूद महोत्सव हुआ सम्पन्न

 

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान संस्थान द्वारा बिड़ला कालोनी सिंगरौली में कर्मियों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये कार्मिक विभाग के पहल पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इस खेल महोत्सव में संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ साथ परिवार के सदस्यों ने भी खेल में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया । इस खेल महोत्सव में बॉलीबॉल,थ्रो बॉल जैसे अलग अलग वर्गो में खेला गया,10 साल के बच्चे से लेकर 50 साल के कर्मचारी व महिलाओं ने टीम बनाकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खेल कौशल को बढ़ावा देने व उत्साह वर्धन के लिये हर दिन हिंडालको महान से कई अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खेल के अंतिम दिन युवा कर्मियों के बीच बॉलीबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच बिड़ला फाइटर व मां दुर्गा टीम के बीच हुआ,जिसमे बिड़ला फाइटर की टीम विजयी रही ,वही बालक वर्ग में बैरियर और प्ले टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बैरियर की टीम विजयी रही,महिला वर्ग थ्रोबाल में रियल वीमेन और वीमेन फोर्स के बीच खेला गया जिसमें रियल विमेन की टीम विजयी रही वही बालिका वर्ग थ्रो बाल में समीक्षा व शिब्बू टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और और शिब्बू की टीम विजयी रही।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने व पुरुस्कृत करने के लिये कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक जमाल अहमद व उनकी पत्नी मुशर्रत बानो पहुची,जिन्होंने ने विजयी व खेल में शामिल समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में शामिल समस्त खिलाड़ीयो को पुरस्कार प्रदान करते हुये जमाल अहमद ने कहा कि इस तरह के खेल जीवन मे एकता व अनुशासन के महत्व को प्रदर्शित करता है,जिस प्रकार से खेल में एकता के बिना खेल में जीतना कठिन है,उसी प्रकार समाज मे एकता ,सुरक्षित जीवन व अनुशासित जीवन तय करती है,खेलो से जहाँ हम तनाव को दूर करते हैं साथ ही तन की कसरत भी हो जाती है।

मुशर्रत बानो ने भी खेल में महिलाओं की भागीदारी की सराहना करते हुये कहा कि महिलाओं को भी इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये,जिससे सामाजिक समरसता व समभाव का माहौल बनता है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्मिक विभाग से मनीष सिंह,विनय तिवारी,हरिशंकर मिश्रा व हिंडालको महान के विभिन्न श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी अनिल गिरी,प्रशील सिंह,पी.के.सिंह,भूपेंद्र चौबे, व राम सूरत सिंह का विशेष योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV