
वैढ़न,सिंगरौली। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई सिंगरौली ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोमवार शाम जिला कलेक्टर श्री अरूण परमार को सौंपा।
आईएफडब्ल्यूजे जिला इकाई सिंगरौली ने कलेक्टर को सांैपे ज्ञापन में कहा कि जिला बनने के बाद कई बार पत्रकारों द्वारा प्रशासन से पत्रकार भवन के लिए भूमि आवंटन की बात कही गयी लेकिन मामला दोनों तरफ से ही खटाई में रहा। आईएफडब्लयूजे की जिला इकाई आपसे निवेदन करती है कि पत्रकार भवन के लिये जिले में मुफ्त सरकारी जमीन मुहैया करवाने की प्रक्रिया पर अमल करें। आईएफडब्ल्यूजे ने जिला कलेक्टर से कहा कि जबतक पत्रकार भवन के लिए जमीन का आवंटन नहीं हो जाता तब तक के लिए संगठन को रियायती दर पर नगर निगम की दुकान आवंटित करवाने की कृपा करें। ताकि संगठन अपनी क्रियाशीलता को सुचारू रूप से बरकरार रख सके। पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है। आये दिन पत्रकारों को धमकी मिलती रहती है। बेजाँ तरीके से समाचार संकलन, प्रकाशन एवं प्रसारण में अवरोध उपत्पन्न किया जाता रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि पत्रकारिता की स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बरकरार रखने के लिए पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
ज्ञापन में आईएफडब्ल्यूजे ने मांग किया कि जिले में कथित पत्रकारों की बाढ़ सी आ गयी है। पोर्टल बनवाकर अथवा यू-ट्यूब चैनल पर खबरे प्रसारित करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय संविधान के अनुसार इस तरह के संवाददाताओं को पत्रकार की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि पोर्टल पर, व्हाट्सएप्प सहित सोशल मीडिया पर खबरे प्रसारित करने वालों को पत्रकारों वाला दर्जा प्राप्त हो। ऐसे कथित पत्रकारों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं फर्जी अखबार का नाम बताकर या जो अखबार यहाँ प्रसारित नहीं हो रहे हैं उनका नाम बताकर समाज में पत्रकारिता के नाम पर विकृति पैदा की जा रही है। पत्रकारिता का स्तर प्रभावित हो रहा है। सही मायने में पत्रकार की जो धर्मिता है पर संकट मंडरा रहा है। जिले में ऐसे कथित पत्रकारों की संख्या चार सौ-पाँच सौ तक बतायी जा रही है। आपसे निवेदन है कि प्रशासनिक तंत्र के द्वारा कार्यवाही करके सोशल मीडिया वालों तथा कथित पत्रकारों को नियंत्रित करने का कष्ट करें। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सह सचिव दिनेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी, जिला महासचिव नीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष हरिशचन्द्र पाण्डेय, अमित पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर जिला कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुये जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।