मध्य प्रदेश

नगर निगम गेट पर आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

बाजार बैठकी को एजेंडे में शामिल नहीं किये जाने को लेकर ननि अध्यक्ष के विरोध में हुयी नारेबाजी

 

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं बाजार के सब्जी के दुकानदारों ने नगर निगम गेट के सामने अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में मुख्य मांग थी कि सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा एमआईसी में बाजार बैठकी को माफ कर देने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन नगर निगम में भाजपा अध्यक्ष के द्वारा बैठकी माफी को एजेंडे में शामिल नही किया गया जिसे लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम के गेट पर पूरे दिन विरोध प्रदर्शन करते हुये धरना दिया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने बाजार व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम महापौर रानी अग्रवाल जी के द्वारा आप लोगो को बैठकी माफ कर दिया गया है लेकिन नगर निगम में बैठे भाजपा के अध्यक्ष नही चाहते हैं कि बाजार बैठकी माफ हो । जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार जनता के टैक्स के पैसों को बड़े बड़े उद्योगपति को कर्ज देती है और कुछ ही दिनों में उनका कर्जमाफी कर दिया जाता है, क्या कर्जमाफी से राजस्व का नुकसान नही होता। श्री सोनी ने कहा कि नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की सरकार है। जनता के हक के लिए पार्टी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि गरीब की बाजार बैठकी माफी के लिए पार्टी तब तक संर्घर्ष करती रहेगी जबतक गरीब की बाजार बैठकी माफ नहीं हो जाती।

आज के इस विरोध प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस, जिलाउपाध्यक्ष विमल शाह,अशोक कुमारी शाह, जिलाउपाध्यक्ष सुमित्रा शाह, किरण वर्मा, महिला जिला सहसचिव चरणजीत कौर, इंदरजीत कौर,यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह,संदीप चन्देल,सक्रिय सदस्य कुन्दन पांडेय,बिके श्रीवास्तव, अर्जुन शाह,दिपक सिंह,फंटू अग्रवाल,सतीष उप्पल,संजय शाह, शिवा शाह, बरगवां नगर पार्षद प्रियंका साकेत, शीला साकेत, अनिता पनिका, रामकली साकेत, राममिलन केवट, अनिल शाह,एवं अनेक कार्यकर्ता एवं सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV