मध्य प्रदेश

लायंस क्लब बैढ़न सिटी के द्वारा किया गया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और कंबल वितरण

मिश्रा पॉलीक्लिनिक एवं नर्सिंग होम के सहयोग से चलाया जा रहा है कार्यक्रम

 

 

वैढ़न,सिंगरौली। लायंस क्लब ऑफ वैढन सिटी व मिश्रा पॉलीक्लिनिक पिछले कई वर्षों से गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हुए मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा कर उनको रोशनी प्रदान कर रहा है लायंस क्लब आफ बैढन सिटी, गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मिश्रा पाली क्लीनिक एवम नर्सिंग होम के सहयोग से सुदूर गांव में जाकर के कैंप लगाना वहां पर मोतियाबिंद के मरीजों का जांच और उनको हॉस्पिटल में लाकर के ऑपरेशन करवाना सभी रोगियों को आने और जाने की सुविधा एवम भोजन प्रदान करना ऑपरेशन दवाइयां और निशुल्क चश्मा प्रदान करना साथ ही साथ ठंड में किसी गरीब को दिक्कत ना हो इसके लिए उनको कंबल प्रदान कर रहा है।

इस तारतम्य में अभी तक लगभग 6000 मरीजों की जांच अलग-अलग गांव में जाकर के की जा चुकी है और उनमें से 854 मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है । यह पूरा का पूरा कार्यक्रम गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड नर्सिंग होम तथा लायंस क्लब आफ वैढन सिटी के लगातार प्रयास से सफल हो रहा है ।
आज कंबल वितरण के दौरान निम्नलिखित सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष लायन सुमित कुमार पांडे , सचिव डॉ डीके मिश्रा, एमजेएफ लॉयन एसडी सिंह, सर्विस चेयर पर्सन लॉयन सजन अग्रवाल, लॉयन अजय नारायण श्रीवास्तव, लॉयन विकास गोयंका, सह सचिव लॉयन सुरेंद्र सोनी , लॉयन बृजेश सोनी, लॉयन कमलेश सोनी, लॉयन जेपी साह,लॉयन विनम्र सिंह व रामभजन शाह, रमा शंकर शाह और मिश्रा पॉलीक्लिनिक के समस्त स्टाफ गण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV