इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नि:शुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण किया गया

सिंगरौली। दिव्यांगजनो के हित एवं उनके जीवनशैली में परिवर्तन कर उनके जीवन को साकार तथा जीवकोपार्जन हेतु मदद बनाने में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिंगरौली से सम्बद्ध जिले में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा पूरी तन्मयता से किया जा रहा है ।
यह जिले का एक मात्र ऐसा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र है जहाँ पर ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ या पैर जन्मजात नही है या किसी कारण से उनके पैर या हाथ को काटना पड़ गया, ऐसे चिन्हित लोगों का पंजीयन किया जाता है तथा उनके आवश्यकतानुसार उनका आंकलन कर नि:शुल्क कृत्रिम अंग जैसे हाथ , पैर, कैलिपर निर्माण कर उनको प्रदान किया जाता है ।
इसके साथ ही उन्हें मोटोराइज्ड साईकल, ट्राई साईकल, वाकिंग स्टिक, बैशाखी, रोलेटर, कान की मशीन, एमएसआईडी किट इत्यादि उपकरण समय- समय पर दिव्यांगजनो को वितरण करने का कार्य किया जाता है ।इसी क्रम में आज दिनाँक 29 दिसंबर 2022 को कुल 21 दिव्यांगजनों को उनके आवश्यकतानुसार नि:शुल्क उपकरण वितरण उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री अनुराग मोदी के निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन श्री एस डी सिंह के मागदर्शन में सम्पन्न किया गया ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 13 लाभार्थीयों को कान की मशीन प्रदान किया गया, 06 लाभार्थीयों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया तथा 02 लाभार्थियों को एमएसआईडी किट प्रदान किया गया, जिनमें से कुछ नाम है- शीला देवी, पौलुष मुंडा, दीपक कुशवाहा,आरा मौर्या, दयाराम कोल, कमलेश यादव, अखिलेश यादव इत्यादि लोगों को उपकरण वितरण किया गया ।रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डी के मिश्रा, श्री संजय प्रताप सिंह द्वारा भी पूरे तन,मन के साथ केंद्र के सफल संचालन हेतु अहम भूमिका निभा रहे है ।
इस कार्य को पूर्ण करने में डी डी आर सी(डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन सेंटर) के टीम में कार्यरत सेवायुक्त मुकुल किशोर पी एन्ड ओ , विकास तिवारी सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, अर्पिता सिंह, देवयानी शुक्ला, राधा साकेत, श्यामबाबू यादव द्वारा अपनी मेहनत व लग्न के परिणामस्वरूप कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।